UPSSSC LEKHPAL RESULT कटेगरी अनुसार कितनी रही कट ऑफ
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है
आयोग ने कुल 27455 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया
जनरल ईडब्ल्यूएस और ओबीसी की कट ऑफ समान रही
सामान्य वर्ग का कट ऑफ 75.75 रहा।
ओबीसी और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ भी 75.75 ही रहा।
एससी कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कटाफ 73.75 बताया जा रहा है।
कट आफ के आधार पर कोई अभ्यर्थी अंतिम चयन का दावा नहीं कर सकत।
अभिलेखों की जांच के उपरांत अंतिम चयन का परिणाम घोषित किया जाएगा
अंतिम चयन के लिए आपको आयोग की गाइडलाइन का इंतजार करना होगा