UP TET NOTIFICATION 2023:-फॉर्म भरने की तिथि , परीक्षा तिथि और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य(02/07/2023)

UP TET NOTIFICATION 2023 हुआ जारी, UP TET NOTIFICATION 2023 फॉर्म भरे, UP TET NOTIFICATION 2023 परीक्षा तिथि घोषित, UP TET NOTIFICATION 2023 से सम्बंधित जानकारी,UP TET NOTIFICATION 2023जल्द देखे महत्वपूर्ण अपडेट

UP TET NOTIFICATION 2023 उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (UPTET ) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है,इसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित की जाती है | UPTET एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है यह परीक्षा प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षको की भर्ती के लिए उनकी योग्यता को मापने की एक सबसे निम्नतम मापदंड है बिना इस परीक्षा के उत्तीर्ण किये कोई भी व्यक्ति प्राथमिक या उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अर्ह नहीं होगा UPTET की परीक्षा साल में एक बार अवश्य करायी जाती है |

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ की सरकार UPTET की परीक्षा नियत समय पर करने के लिए प्रतिबद्ध है इसकी जानकारी स्वय योगी आदित्य नाथ ने अपने ट्विटर पेज पर दी UPTET के नोटिफिकेशन सम्बन्धित जानकारी के लिए आप लोग इस पेज पैर बने रहे ताकि हम उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा सम्बन्धित समस्त जानकारी आप लोगो तक पंहुचा सकें |

इस बार उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा में अत्यधिक विद्यार्थियों के सम्मिलित होने की सम्भावना व्यक्त की जारही है उत्तर प्रदेश बेशिक शिक्षा परिषद् भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है ताकि निष्पक्ष और नक़ल विहीन परीक्षा अक आयोजन किया जा सके लेकिन निष्पक्ष परीक्षा कराना अपने आप में एक बड़ी चुनौती होगी|

UP TET NOTIFICATION 2023:-फॉर्म भरने की तिथि , परीक्षा तिथि और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
UP TET NOTIFICATION 2023:-फॉर्म भरने की तिथि , परीक्षा तिथि और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

कैसे होगी UPTET की परीक्षा

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा ( UPTET ) उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की प्रथम कसौटी है इसके बिना आप उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए अर्ह नहीं माने जायेंगे | उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा के अंतर्गत दो परीक्षाओ अक आयोजन किया जाता है एक प्राथमिक स्तर की परीक्षा और दूसरी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा | कोई भी व्यक्ति दोनों परीक्षाओ में सम्मिलित हो सकता है या केवल एक परीक्षा में यह उसकी सैक्ष्निक योग्यता के आधार पर निर्धारित होगा | प्राथमिक स्तर की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित की जाती है जो सुबह के समय ( 10 .00 AM TO12 .30 PM ) और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा ( 2 .30 PM TO 5 .00 PM ) तक आयोजित की जाती है |

UPTET NOTIFICATION 2023:-

जो छात्र उतर प्रदेश पात्रता परीक्षा की तयारी कर रहे है उन्हें परीक्षा से सम्बंधित समस्त जानकारी उत्तर प्रदेश बेशिक शिक्षा परिषद् की ऑफिशियल वेब साईट ( WWW.UPDELED.GOV.IN) पर प्राप्त कर सकते है इस साइड पर आपको नोटिफिकेशन सम्बंधित समस्त जानकारी प्राप्त हो जाएगी और विस्तृत और आसान शब्दों में जानकारी के लिए आप इस पेज पर बने रह ताकि आप को समस्त जानकारी क्रमशः प्राप्त हो सके |

UPTET से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर हम इस पेज के माद्यम से प्रकाश डालने का प्रयास कर रहे है ताकि आपको UPTET से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके –

परीक्षा संस्था का नामउत्तर प्रदेश बेशिक शिक्षा परिषद्
परीक्षा का प्रकारयोग्यता परीक्षा
नौकरी का क्षेत्रउत्तर प्रदेश
परीक्षा की भाषाहिंदी /अंग्रेजी
नौकरी का प्रकारअध्यापक
परीक्षा की तिथिSOON
परीक्षा का स्तरप्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर
अधिकारिक वेब साइडCLICK HERE
UP TET NOTIFICATION 2023:-फॉर्म भरने की तिथि , परीक्षा तिथि और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

UPTET परीक्षा तिथि

उत्तर प्रदेश परीक्षा की तिथि जल्द ही नोटिफिकेशन के साथ ही घोषित की जाएगी UPTET से संबधित कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नवत है –

UPTET नोटिफिकेशन २०२३SOON
फार्म भरने की तिथिSOON
शुल्क जमा करने की तिथिSOON
फार्म भरने की आखिरी तिथिSOON
फार्म सबमिट की आखिरी तिथिSOON
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिSOON
परीक्षा तिथिSOON
UP TET NOTIFICATION 2023:-फॉर्म भरने की तिथि , परीक्षा तिथि और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

फार्म भरने का तरीका

UPTET का फार्म भरने के लिए सबसे पहले आप ऑफिसियल वेब साइड पर जाकर अपना नामांकन करते है नामांकन के लिए आप के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजी की जरुरत होती है जिन्हें आप फार्म भरते या नामांकन करते समय अपने पास अवश्य रखे

  • एक वैध पहचान पत्र ( फोटो युक्त )
  • मोबाइल नंबर
  • एक फोटो (पास पोर्ट साइज़ )
  • वैध इ मेल आई डी
  • हाश्ताक्षर

UPTET परीक्षा शुल्क

कैटेगरी के अनुसार परीक्षा शुल्क अलग अलग लिया जाता है जिसकी जानकारी निम्नवत है –

कैटेगरीएक पेपरदोनों पेपर
सामान्य /ओ बी सी6001200
एस सी /एस टी400800
दिव्यांग100200
UP TET NOTIFICATION 2023:-फॉर्म भरने की तिथि , परीक्षा तिथि और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

शैक्षणिक योग्यता

प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए निम्न में से कोई एक योग्यता का होना अनिवार्य है –

  • किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से स्नातक की डिग्री तथा 2 वर्षीय DELED
  • स्नातक के साथ BTC
  • स्नातक / परास्नातक के साथ BED
  • स्नातक के साथ BTC उर्दू
  • अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से स्नातक एवं TEACHING DIPLOM

उच्च प्राथमिक स्तर योग्यता

  • स्नातक एवं BTC
  • स्नातक एवं BED
  • इंटर एवं 4 वर्षीया DELED
  • इंटर एवं 4 वर्षीया BSC BED

आयु सीमा

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा निर्धरित नहीं की गई है

UPTET परीक्षा में चयन का माप दंड

यूपी टेट परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थियों को 60% अंक प्राप्त करना होता है इसी के साथ obcऔर sc-st को कुछ छूट का प्रावधान भी किया गया है। सफल अभ्यर्थियों को एक प्रमाण पत्र दिया जाता है जिसकी वैधता पहले सा 5 साल थी लेकिन अब इसकी वैधता जीवन भर के लिए कर दी गई है

परीक्षा का तरीका

प्रत्येक स्तर की परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय निर्धारित किया गया है और निम्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं

टॉपिकप्रश्नों की संख्याकुल अंक
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी3030
भाषा3030
द्वितीय भाषा3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
कुल150150
UP TET NOTIFICATION 2023:-फॉर्म भरने की तिथि , परीक्षा तिथि और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

उच्च प्राथमिक स्तर

टॉपिककुल प्रश्नों की शंख्याअंक
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी3030
भाषा3030
द्वितीय भाषा3030
विज्ञान गणित अथवा सामाजिक अध्यय6060
कुल150150
UP TET NOTIFICATION 2023:-फॉर्म भरने की तिथि , परीक्षा तिथि और अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

प्रवेश पत्र

किसी भी सरकारी परीक्षा का प्रवेश पत्र परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी होता है इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है किसी भी अपडेट की पर सबसे पहले सूचना आपको यहां पर मिलेगी इसलिए इस पेज पर बनी रहे|

यूपीटेट 2023 का परिणाम

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा संपन्न होने के कुछ दिन बाद आंसर की जारी की जाती है जिस पर आपत्ति मिलने पर उसमें सुधार करके अंतिम परिणाम जारी किया जाता है परिणाम आयोग की अधिकारी व्यवसाय पर जाके संबंधित जानकारी भरके प्राप्त किया जा सकता है|

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा कब होगी ?

इसकी घोषणा जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी

क्या यूपी टेट की परीक्षा प्रतिवर्ष होती है?

हां यूपी टेट की परीक्षा प्रतिवर्ष होती है|

यूपीटेट प्रमाण पत्र की वैधता क्या है?

यूपीटेट प्रमाण पत्र की वैधता जीवन भर

क्या यूपी टेट की परीक्षा ऑनलाइन होगी?

नहीं यूपी टेट की परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन होगी

Leave a comment